मेकअप से दाने हो जाते हैं।
आपसे भी यह बात किसी ने जरूर कही होगी की ज्यादा मेकअप मत किया करो, नहीं तो चहरे पर दाने हो जाएंगे। यह सच नहीं है।इस सबसे पुराने मिथक का संबंध मेकअप से नहीं है, बल्कि उस सामान से है, जिसे आप मेकअप मे इस्तेमाल करती हैं। सबसे अधिक इस्तेमाल होता है ब्रश, क्रीम आदि।
ब्रूस को इस्तेमाल के बाद यदि अच्छी तरह से साफ़ नही किया जाएगा तो इससे आपके चेहरे पर इन्फेक्शन हो जाएगा।
इस तरह जो प्राडक्ट आप इस्तेमाल कर रही हैं, कही उसकी तारीख़ एक्स्पार तो नहीं हो गई है।मेकअप करने से दाने नही होते बल्कि ढक जाते हैं।
Hhhh
ReplyDelete