बवासीर के कारण व घरेलू इलाज

// बवासीर के कारण व घरेलू उपचार//

बवासीर होने के लक्षण-
कई बार बवासीर यदि गंभीर अवस्था में ना पहुंचा हो तो यह 4-5
दिनों में अपने आप ठीक हो जाती है, लेकिन रोग बढ़ने पर ये लक्षण देखे जा सकते हैं।
  • गुदा के आस पास कठोर गांठ जैसा महसूस होती है और इसमें दर्द रहता है तथा खून भी आ सकता है।
  • शौच के बाद भी पेट साफ ना होने का अहसास।
  • शौच के बाद जलन के साथ खून आना।
  • गुदा के आस पास खुजली होना
  • बार बार मल त्याग होने की इच्छा होना


Comments

Popular posts from this blog

वजन कम करने के घरेलू उपचार

दुनिया के इन देशों में सरेआम कपड़े उतार घूम सकते हैं।