बवासीर के कारण व घरेलू इलाज
// बवासीर के कारण व घरेलू उपचार//
बवासीर होने के लक्षण-
कई बार बवासीर यदि गंभीर अवस्था में ना पहुंचा हो तो यह 4-5
दिनों में अपने आप ठीक हो जाती है, लेकिन रोग बढ़ने पर ये लक्षण देखे जा सकते हैं।
- गुदा के आस पास कठोर गांठ जैसा महसूस होती है और इसमें दर्द रहता है तथा खून भी आ सकता है।
- शौच के बाद भी पेट साफ ना होने का अहसास।
- शौच के बाद जलन के साथ खून आना।
- गुदा के आस पास खुजली होना
- बार बार मल त्याग होने की इच्छा होना
Comments
Post a Comment